महुआ वैशाली से टिंकू कुमार की रिपोर्मट : महुआ थाना क्षेत्र के हसनपुर ओस्ती पंचायत के युवक परिवारिक कलह से तंग आकर तिरुपुर में लगाई फांसी !

ब्रेकिंग न्यूज़ महुआ वैशाली..
महुआ थाना क्षेत्र के हसनपुर ओस्ती पंचायत के युवक परिवारिक कलह से तंग आकर तिरुपुर में लगाई फांसी, घटनास्थल पर मौत परिवार में मचा कोहराम, प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक का 1 साल पहले हुई थी शादी, पत्नी से फोन पर हुआ था विवाद, उसके बाद युवक ने लगाई फांसी, युवक की पहचान हसनपुर ओस्ती निवासी रामलाल सिंह के पुत्र पंकज कुमार के रूप में बताया जा रहा है।