वैशाली जिले के महनार से एक बड़ी खबर है जंहा महनार थाना क्षेत्र के हसनपुर पलवैया में गंगा स्नान के दौरान गंगा नदी में डूबने से एक 13 वर्षिय बच्चे की मौत हो गई।
वैशाली जिले के महनार से एक बड़ी खबर है जंहा महनार थाना क्षेत्र के हसनपुर पलवैया में गंगा स्नान के दौरान गंगा नदी में डूबने से एक 13 वर्षिय बच्चे की मौत हो गई।मृतक तीसीऔता थाना क्षेत्र के तीसीऔता धर्मपुर गांव निवासी उमेश साह के 13 वर्षिय पुत्र अमन कुमार बताया गया।घटना को लेकर बताया गया कि अपने चचेरे भाई के मुड़न कराने के लिए अपने परिवार के साथ हसनपुर पलवैया पंहुचा था।बताया गया कि गंगा नदी में नहाने के दौरान 13 वर्षिय अमन पानी मे डूब गया जिसके बाद परिजनों ने स्थानीय लोगों की सहयोग से बच्चे को पानी से निकालकर महनार हॉस्पिटल पंहुचाया जंहा डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
बाइट-बिरजू कुमार,बच्चे को नदी से निकालने वाला
बाइट-समरेश साह, मृत बच्चे का चाचा