सॉफ्ट कैंपस टेक्नोलॉजीज का उद्घाटन समारोह मनाया गया वही ओकयुड इंटरनेशनल स्कूल का स्थापना दिवस मनाया गया

खबर मुजफ्फरपुर के बैरिया से है जहां सॉफ्ट कैंपस टेक्नोलॉजीज का उद्घाटन समारोह मनाया गया वही ओकयुड इंटरनेशनल स्कूल का स्थापना दिवस मनाया गया जहां एसडीएम पचछमी बर्जेश कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता मोहन चौधरी, पूनम देवी, विद्यालय प्रधान सोनिका शिवम व सॉफ्ट कैंपस टेक्नोलॉजीज के डायरेक्टर रंजन कुमार उपस्थित थे, सोनिका शिवम ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी संस्था गरीबी और अमीरी में कोई भेद भाव नहीं करती, गरीब तबके के लोग भी ऊंची शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार रखते है।