नाबालिग की निर्माण हत्या का खुला राज

नाबालिग की निर्माण हत्या का खुला राज, 

...बड़ी बहन ने अपने आशिक व चाची संग मिलकर की 9 वर्षीया मासूम छोटी बहन की हत्या...वैशाली के जंदाहा थाना क्षेत्र में 9 वर्षीया मासूम हत्या कांड में जिला पुलिस कप्तान रवि रंजन कुमार ने किया बड़ा खुलाशा...बड़ी बहन को प्रेमी संग आपत्तिजनक स्थिति में देख लेने के बाद तीनों ने मिलकर खौफनाक वारदात को दिया था अंजाम...पहले हत्या फिर साक्ष्य छुपाने को तेजाब डालकर चेहरा जलाया,फिर ट्रंक में तीन दिनों तक शव छुपाए रखा...इस तरह की खौफनाक वारदात का हुआ खुलाशा...बड़ी बहन,चाची व आशिक अरेस्ट...मामले में जंदाहा थानाध्यक्ष विश्वनाथ राम लाइन क्लोज...