समस्तीपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई मुफस्सिल पूसा और कल्याणपुर थाना क्षेत्र में पुलिस की बड़ी कार्रवाई 7
समस्तीपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई मुफस्सिल पूसा और कल्याणपुर थाना क्षेत्र में पुलिस की बड़ी कार्रवाई 7 अपराधी गिरफ्तार गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने दो देसी पिस्टल चार देसी कट्टा 9 गोली और लूट का सम्मान किया बरामद जितवारपुर कोठी के मैनेजर से लूट और पूसा में बकाया रुपए मांगने पर गोली मारकर घायल करने की घटना का पुलिस ने किया उद्भेदन।
अर्णव आर्या
समस्तीपुर पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट की योजना बनाते व लूट कांड को अंजाम देने वाले कुल सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से दो देसी पिस्टल, चार देसी कट्टा, नौ गोली के अलावा लूट में प्रयुक्त पल्सर 220 बाइक, लूट किया गया तीन मोबाइल सहित छह मोबाइल, एक बैग और 3100 रुपए एवं एक हीरो स्प्लेंडर बाइक बरामद किया है। शनिवार को समस्तीपुर एसपी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए एसपी विनय तिवारी ने बताया कि जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते दिनों समस्तीपुर बाईपास रोड में कोठी घाट के पास हथियार का भय दिखाकर हुई लूट की घटना में पुलिस ने तीन अपराधियों को थाना क्षेत्र के हकीमाबाद इस्थित लीची बगान से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से लूट की गई रकम और मोबाइल के अलावा घटना में प्रयुक्त बाइक, दो देसी कट्टा एवं चार गोली बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान थाना क्षेत्र के हकीमाबाद निवासी सुबोध कुमार राय के पुत्र विकी कुमार, जितवारपुर चांदनी चौक के स्वर्गीय रामचंद्र राय के पुत्र अजय कुमार उर्फ मन्ना एवं वारिसनगर थाना क्षेत्र के हांसा निवासी राजकुमार पासवान के पुत्र सूरज कुमार के रूप में हुई है। एसपी विनय तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी ड्रग्स एडिक्ट हैं और ड्रग्स लेने के बाद उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया था। उन्होंने कहा कि इस मामले के सफल उद्भेदन को लेकर सदर डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम के द्वारा घटना के 72 घंटों के अंदर आसूचना संकलन एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर घटना में संलिप्त तीन अपराधियों को लूट के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं उन्होंने बताया कि पूसा थाना क्षेत्र अंतर्गत लूट की योजना बनाते दो पेशेवर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने बीते दिनों बकाया रुपए मांगने पर युवक को गोली मारकर घायल किए जाने के मामले का भी खुलासा कर दिया। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो पिस्टल एक देसी कट्टा और पांच गोली एवं एक मोबाइल बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान पूसा थाना क्षेत्र के भुसकौल मुरा टोल के स्व० योगेन्द्र राय के पुत्र दीपक राय एवं हरपुर पूसा के अवधेश दास के पुत्र अनमोल कुमार के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि बीते दिनों रुपए के लेन-देन को लेकर अपराधी दीपक राय के द्वारा ही विक्रम कुमार को गोली मारकर घायल कर दिया गया था। घायल विक्रम कुमार के आवेदन पर पूसा थाना में मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी। इसी दौरान भुसकौल मुरा टोल स्थित आम गाछी में सात-आठ अपराधियों के इकट्ठा होकर किसी बड़ी घटना की योजना बनाने की सूचना पुलिस को मिली थी। जिसके बाद पूसा थाना पुलिस ने छापेमारी कर दो अपराधियों को को गिरफ्तार कर लिया। अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल और एक देसी कट्टा व दो गोली और एक मोबाइल बरामद किया। वहीं बताया गया कि इस दौरान भागने में कामयाब रहे पांच अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। विस्तृत पूछताछ में अपराधी दीपक राय ने बताया कि रुपए की लेन-देन को लेकर विक्रम कुमार को सुबह से एक रूम में बंधक बनाये हुये थे तथा मारपीट कर रहे थे, जब विक्रम कुमार भागने लगा उन लोगों ने विक्रम को गोली मारकर घायल कर दिया था। पुलिस की छापेमारी टीम में पूसा थानाध्यक्ष चंद्रकांत गोरिया, एसआई फिरोज आलम एवं थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।वहीं कल्याणपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के जनार्दनपुर से दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से एक देशी कट्टा, एक बाइक और दो मोबाइल बरामद किया है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी संजय सहनी के पुत्र लक्की कुमार एवं भगवानपुर गौरीना निवासी उमेश राय के पुत्र अमित कुमार के रूप में हुई है। 19 मई को कल्याणपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के जनार्दनपुर स्थित राजकीय उच्च विद्यालय के मैदान में तीन बदमाशों के इकट्ठा होकर किसी बड़ी अपराधिक घटना की योजना बनाने की सूचना के बाद छापेमारी करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा और एक मोबाइल बरामद किया है। वहीं, पुलिस की छापेमारी के दौरान नंदन कुमार नाम का एक शख्स वहां से भागने में कामयाब रहा। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।