वैशाली जिला के पातेपुर प्रखंड मे ट्रक से ठोकर लगने से साइकिल सवार की मौत
1.
वैशाली जिला के पातेपुर प्रखंड मे ट्रक से ठोकर लगने से साइकिल सवार की मौत
अर्नव आर्य
वैशाली जिला के पातेपुर प्रखंड के डभैच मे तेज रफ्तार ट्रक से एक साइकिल सवार व्यक्ति की ठोकर लगने से मौत हो गई स्थानीय लोगों के द्वारा गाङी को पकडने की कोशिश की गई गाङी पकरी गई चालक भाग निकला लोगों के द्वारा तीसीयौता थाना को खबर की गई मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्ज़े मे ले लिया पूछ ताछ करने के बाद तीसीयौता थानाध्यक्ष रामाशंकर सिंह ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए वैशाली सदर अस्पताल भेज दिया गया लाश की पहचान नही हो पाई है
जानकारी देने वाले
सुजीत कुमार यादव डबैच वैशाली