आदमखोर मगरमच्छ ने बच्चे को दी दर्दनाक मौत,ग्रामीणों ने भी मगरमच्छ को उतारा मौत के घाट
आदमखोर मगरमच्छ ने बच्चे को दी दर्दनाक मौत,ग्रामीणों ने भी मगरमच्छ को उतारा मौत के घाट
बिदुपुर में गंगा नदी के खालसा घाट पर मगरमच्छ को ग्रामीणों ने पीट पीट कर मारा
हाजीपुर।
बिदुपुर थाना क्षेत्र के खालसा घाट पर गंगा नदी किनारे मंगलवार को स्नान करने गए एक बच्चे को एक मगरमच्छ ने गंगा नदी में खींच लिया। इसके बाद मगरमच्छ उसे नदी में ले जाकर खाने लगा, बच्चे के द्वारा शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने पानी में बच्चे को खून से लहूलुहान देख कर स्थानीय मछुआरों को सूचना दी। मछुआरों ने जाल फेंक कर मगरमच्छ को पकड़ा, लोगों ने उस पर लाठी डंडे से ताबड़तोड़ प्रहार करना शुरू कर दिया। इस दौरान मौके पर ही बच्चे की मौत हो गयी।
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के गोकुलपुर के रहने वाले धर्मेंद्र दास ने सोमवार को बाइक खरीदा था, जिसकी पूजा करने को लेकर पूरे परिवार खालसा घाट पहुंचे थे। बाइक के पूजा करने का तैयारी चल रही थी।तभी इनका बेटा 10 वर्षीय अंकित कुमार गंगा नदी में पानी लेने गया था। किनारे पहले से घात लगाए बैठे मगरमच्छ ने बच्चे पर हमला कर उसे खींचकर खाने लगा, बच्चा के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजनों का रोंगटे खड़े हो गए, परिजनों की शोरगुल और चिल्लाने की आवाज सुन कर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से जाल फेंक कर मगरमच्छ को पकड़ा गया और बच्चे को छुड़ाया गया, तब तक बच्चे की मौत हो गई थी। इस दौरान ग्रामीणों ने मगरमच्छ को भी पीट पीट कर मार डाला।
घटनास्थल पर पानी कम था, गंगा नदी की पानी कम हो जाने के कारण मगरमच्छ फंस गया था और उसे निकलने में मुश्किल हो रही थी, कम पानी में ही मगरमच्छ घात लगाकर पहले से बैठा हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि ल छोटा ढाब होने के कारण मगरमच्छ को खाने का भोजन नहीं मिल रहा था। घटना के बाद परिजन में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर थानाध्यक्ष फेराज हुसैन भी वहां पहुचे। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया गया। मृतक बालक के शरीर पर दो तीन जगहों पर गहरा जख्म देखा गया है, इस सम्बंध में आगे की कार्रवाई की जा रही है।