बेखौफ मनचले दबंगों के दुस्साहस, DJ के विवाद में मंदिर के पुरोहित को पीट-पीटकर हत्या, पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी

बेखौफ मनचले दबंगों के दुस्साहस, DJ के विवाद में मंदिर के पुरोहित को पीट-पीटकर हत्या, पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी 

Hajipur -- बिहार के हाजीपुर में, सावन की दूसरी सोमवारी के मौके पर मंदिर में बज रहे थे डीजे साउंड, पड़ोस के 4, 5 दबंग मनचलों ने मंदिर में पहुंचकर किया हंगामा , विरोध करने पर बाजा बंद करने के ज़िद में , मंदिर में हुआ विवाद मनचलों ने मंदिर के पुजारी और बाबा के चेले के साथ जमकर किया मारपीट, मनचलों ने बुजुर्ग पुरोहित को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, घटना के बाद पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी है

                  दरअसल हाजीपुर भगवानपुर थाना क्षेत्र के सतपुरा  शिव मंदिर में सावन के दूसरी सोमवारी के मौके पर सोमवार की रात मंदिर में बज रही थी डीजे साउंड परोस के 4,5 मनचलों ने पहुंचकर मंदिर में किया बवाल और बुजुर्ग पुरोहित को पीट-पीटकर हत्या किया और पुरोहित के चेले को भी पीटकर जख्मी कर दिया, पुरोहित के मौत के बाद सभी आरोपी मनचले मौके से भाग निकले घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी और बुजुर्ग पुरोहित को शव को बरामद कर सोमवार की रात ही पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया और घटना की कार्रवाई में जुट गई है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है,  

           हालांकि इस मामले में मृतक पुरोहित के चेला विकास कुमार ने बताया कि पड़ोस के ही रहने वाले चार-पांच लोग आकर मंदिर में बाजा बजाने को लेकर विवाद किया और हमारे साथ मारपीट किया बीच-बचाव करने के लिए पहुंचे मंदिर के पुजारी शिवनारायण गिरी के साथ सभी लोग मिलकर मारपीट करने लगे जिसके कारण उनकी मौत हो गई इसकी सूचना हम लोगों ने पुलिस को दिया तो पुलिस पहुंचकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर हॉस्पिटल लेकर आया है,