तेज रफ़्तार हाईवा ने मेट्रिक के परीक्षा देने जा रहे विधार्थी को ठोकर मार कर फरार हो गया, ईलाज के दौड़ान हुई मौत
मुंगेर में कल 16 फरवरी को तारापुर थाना क्षेत्र के लखनपुर के समीप मैट्रिक के 2 छात्र मुंगेर के फरदा गांव निवासी जितेंद्र शाह का पुत्र हिमांशु कुमार एवं फरदा गांव निवासी संजय चौधरी का पुत्र अमन कुमार दोनों बाइक से मैट्रिक का परीक्षा में सम्मिलित होने तारापुर के पारामाउंट अकेडमी जा रहे थे कि उसी क्रम में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गए | स्थानीय लोगों ने दोनों को एक ऑटो पर बैठाकरकर तारापुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक डॉक्टर ने दोनों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए दोनों को भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां इलाज के क्रम में हिमांशु कुमार की मौत हो गई परिजनों ने उसके शव को लाकर सड़क को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग कर रहे हैं वहीं परिजनों ने बताया कि वह एक गरीब परिवार का लड़का था पिताजी उसके मजदूरी करते थे उन्हीं से उनका परिवार चल चला करता था वहीं प्रशासन से मांग है कि । इस परिवार को मुआवजा दिया जाय साथ अन्य घायल एक छात्र के बेहतर इलाज कि भी व्यवस्था कि जाय । ।