रोसड़ा में स्थानीय चेहरे की मांग तेज, राजद ने सरकार पर बोला हमला |

समस्तीपुर: रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की स्थानीय इकाई ने आगामी विधानसभा चुनाव में स्थानीय चेहरे को टिकट दिए जाने की पुरजोर मांग की है। प्रखंड स्तर पर आयोजित बैठक में राजद प्रखंड अध्यक्ष सहित कई नेताओं ने स्पष्ट कहा कि आगामी चुनाव में प्रत्याशी स्थानीय होना चाहिए, जो क्षेत्र की ज़मीनी हकीकत और जनसमस्याओं से वाकिफ हो। इस कार्यक्रम का आयोजन आज राजद महिला सेल समस्तीपुर की जिला कोषाध्यक्ष इंजीनियर राधा कुमारी के नेतृत्व में किया गया। नेताओं ने जानकारी दी कि इस उद्देश्य से एक चरणबद्ध सूची तैयार की जा रही है, जिसमें ऐसे संभावित नेताओं के नाम शामिल किए जाएंगे जो संगठन को मज़बूती देने के साथ जनता के बीच सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। यह सूची प्रदेश कार्यालय को भेजी जाएगी, जहां पार्टी के वरीय नेता इस पर अंतिम निर्णय लेंगे। सभी ने एक स्वर में कहा कि पार्टी नेतृत्व का जो भी फैसला होगा, वह सर्वमान्य होगा। इसी दौरान प्रखंड अध्यक्ष ने राज्य सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार सिर्फ दिखावे की सुशासन की बात करती है, जबकि जमीनी हकीकत इससे उलट है। उन्होंने कहा कि जब तेजस्वी यादव सरकार में भागीदार थे, तब विकास की रफ्तार तेज थी, लेकिन गठबंधन टूटने के बाद से विकास कार्य ठप पड़ गए हैं और जनता को सिर्फ आश्वासन मिल रहा है।