शहर को जलजमाव से मिलेगी मुक्ति दूसरे चरण में निगम के पंचवटी भूईधारा चौक - जमुआरी 4.6 किलोमीटर नाला निर्माण का शिलान्यास

जिला संवाददाता अर्णव आर्या समस्तीपुर

शहर को जलजमाव से मिलेगी मुक्ति

दूसरे चरण में निगम के पंचवटी भूईधारा चौक - जमुआरी 4.6 किलोमीटर नाला निर्माण का शिलान्यास 

जिला संवाददाता अर्णव आर्या समस्तीपुर

स्ट्रर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम के तरह शहर के भुईधारा चौक से धुरलख होते हुए जमुआरी 4.6 किलोमीटर नाला निर्माणा का नगर निगम की मेयर अनिता राम ने भूमि पूजन किया। भूईधारा चौक पर नव प्रस्तावित सम्प हाउस के माध्यम से पानी को धुरलख चौक से होते हुए, जमुआरी नदी में गिराने का प्रावधान किया गया है। सम्प हाउस के लिए नाला निर्माण जिसकी चौड़ाई 6x6 आउटलेट का गहराई 10.50 फीट लम्बाई 4.60 किमी की होगी।  योजना पर 48.25  करोड़ रुपए खर्च होगा। इस नाला के बन जाने से पटेल फिल्ड कचहरी, कपूरी बस स्टैंड, काशीपुर, लखना चौक, केई इन्टर कॉलेज रोड़ काशीपुर, वीर कुंवर सिंह कॉलोनी, ताजपुर रोड़, प्रोफेसर कॉलोनी गली नम्बर-01, अमीर गंज, इनकम टैक्स ऑफिस, बी एड कॉलेज, तिरहुत अकादमी, शिक्षा भवन, सोन वर्षा चौक, आर.एन.ए.आर. कॉलेज, इलाके का जल-जमाव आर्दश नगर, धुरलख, आसीनपुर, राय जी टोल, रूदौली आदि, जगहो से पानी निकालने में नाला मदद गार होगी। जिससे वर्षों का सपना साकार होगा। शहर के जल-जमाव वाले 70% लोग इससे लाभावित होगें। 

इस अवसर पर उप महापौर राम बालक पासवान, शिक्षा समिति के सदस्य  राम बदन राय, (पूर्व मंत्री) रामाश्रय सहनी, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य धीरज कुमार शर्मा (13),  गौतम कुमार (20),  सूजय कुमार (22), धनश्याम भरोष पंडित (01), रंजित कुमार दास (31), रूबी कुमारी (33), मो. चांद (47) वार्ड पार्षद श्रीमती आरती कुमारी (03), श्री अनिल कुमार गुप्ता (04), श्री दिनेश कुमार (06), श्रीमती पुनम देवी (11),शंम्भू राय (19), शिप्रा कुमारी (21), श्रीमती बबली देवी (24), श्रीमती दिपिका कुमारी (36), श्रीमती शिव शंम्भू कुमार (37), श्रीमती सोनी कुमारी (40), श्रीमती पार्वती देवी (43), ग्रामीण  शिव शंकर राम, विष्णु देव दास, राकेश कुमार, राहुल कुमार, बिन्देश्वर दास, अरविन्द कुमार, रंजन कुमार, मो आजाद, मो तारा, नगर निगम कर्मचारी उमेश कुमार,  लक्ष्मण राम, अनिल कश्यप, सुमन सौरव कुमार उपस्थित थे।