समस्तीपुर जिला पान कुषक विकाश समिति का 44वा वर्ष गांठ मनाया गया

जिला संवाददाता अर्णव आर्या समस्तीपुर

1 / 1

1.

जिला संवाददाता अर्णव आर्या समस्तीपुर

आज दिनांक 07/04/2024 को समस्तीपुर जिला पान कुषक विकाश समिति का 44वा वर्ष गांठ मनाया गया जिसमे  विष्णु भगत जी शामिल हुए और 10th व 12th के टॉपर छात्र व छात्रा को सम्मानित किया गया और शिक्षक को भी सम्मानित किया गया जिसमे राजनीत कोई स्थान नहीं दिया जाता सरकार से मांग की है की हमारे चौरसिया समाज को भी राजनीत मे स्थान दिया जाए22 समरसता सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन राजस्थान सरकार की ओर से अध्यक्ष राजस्थान विधानसभा श्री वासुदेव देवनानी अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच के आमंत्रण पर सम्मिलित होकर भारत की प्रतिष्ठा, शक्ति, पंचशील सिद्धांत, को वैश्विक स्तर पर पहुंचने के लिए राजस्थान दिवस की शुभकामनाओं में कहा कि आज के इस महोत्सव में राजस्थानी नागरिकों को संकल्प लेकर कार्य करने का आवाहन किया। राजस्थान सरकार की ओर से अपने उद्बोधन में कहा कि भारत और नेपाल सामाजिक सांस्कृतिक समानताओं से जुड़े हुये हैं खुली सिमायें और सिमा पर खुले प्रवासन ने दोनों देशों की सांस्कृतिक समझ को समृद्ध किया है। राजस्थानीयों को सांस्कृतिक अतिक्रमण से नाजुक संतुलन को बनाये रखने का निरंतर प्रयास करना चाहिए । महामहिम प्रथम उपराष्ट्रपति नेपाल न्यायमूर्ति परमानंद झा की उपस्थिति में श्री वासुदेव देवनानी के कर कमल द्वारा 13 राज्य व राजस्थान के सभी जिलों की प्रतिभाओं में महेंद्र प्रसाद चौरसिया, बेगूसराय, बिहार का राजस्थान समरसता अवार्ड शाफा, शॉल, मेडल, स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। समारोह के साक्षी 22 राष्ट्रो के राष्ट्रध्वजो भारत, नेपाल, भुटान, अफगानिस्तान, अल्जीरिया, एंगोला, ऑस्ट्रेलिया, क्रोएशिया, फिनलैण्ड़, तुनिशियाँ, जर्मनी, ईराक, इजराईल, मैकड़ोनिया, मोरक्को, नीदरलैण्ड़, नाईजीरिया, नार्वेजियन, रोमानिया, रायल डेनिश, श्रीलंका, मालदीव रहे। समारोह के शुभारंभ में 22 राष्ट्रो के राष्ट्रध्वज के सानिध्य में समरसता कलश यात्रा, सैकड़ो साधु संतों के नेतृत्व में सैकड़ो महिलाओं द्वारा किया गया। समारोह में नारी शक्ति शिरोमणि अवार्ड से समरसता कलश यात्रा में सम्मलित सम्माननीय महिलाओं का सम्मान किया गया । व्योवृद्ध समाजवादी स्वतंत्र सेनानी 99 वर्षीय प० रामकिशन शर्मा पूर्व सांसद ने सभी प्रतिभाओं को आशीर्वाद प्रदान किया । स्वागत भाषण संयोजक महावीर प्रसाद टोरडी द्वारा 7300 दिवसीय कार्य योजना जी-22 समरसता सोशल मिशन यात्रा का प्रतिवेदन किया । मुख्य सलाहकार कुलदीप प्रसाद शर्मा एडवोकेट ईस्ट वेस्ट फर्म काठमांडौ नेपाल ने सभी का आभार प्रकट किया कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट रामावतार चौधरी मंच की पूर्व सम्मानित प्रतिभा ने किया ।

सांस्कृतिक सचिव लाल बहाद