दलसिंगसराय प्रखंड में मनरेगा में भारी लुट

दलसिंगसराय प्रखंड में मनरेगा में भारी लुट

जिला संवाददाता अर्णव आर्या समस्तीपुर

समस्तीपुर दलसिंगसराय प्रखंड के मुख्तियार पुर सलखन्नी पंचायत के रोजगार सेवक द्वारा मनमानी एवं सरकारी राशि का दुरुपयोग करने का मामला सामने आ रहा है जहां नरेगा द्वारा बाहर उदय के नाम पर गढ्ढे की घास छिलाई कर सरकारी राशि का लुट किया जा रहा है मुख्तियार पुर सलखन्नी पंचायत योजना संख्या ic 20520960 वाड संख्या 02 योजना संख्या ic20518510 वाड संख्या 12 में योजना रोजगार के नाम पर लुट किया जा रहा इस संबंध में पंचायत के रोजगार सेवक से दूरभाष के माध्यम योजना वोड एवं योजना में गङबङी के संबंध में बात करने का प्रयास किया गया पंरतु रोजगार सेवक द्वारा किसी प्रकार के जानकारी देने से इंकार कर दिया गया इससे स्पष्ट होता मुख्तियारपुर सलखन्नी पंचायत में रोजगार सेवक द्वारा दबंगई तरीके से योजना के नाम पर लुट किया जा रहा है स्थानीय जनप्रतिनिधि इस पुरे मामले में खामोश है