टॉप टेन अपराधियों में एक हत्या, लूट, डकैती समेत दर्जनों कांडो के वांछित, कुख्यात शराब माफिया प्रभात चौधरी समेत 3 गिरफ्तार !
टॉप टेन अपराधियों में एक हत्या, लूट, डकैती समेत दर्जनों कांडो के वांछित, कुख्यात शराब माफिया प्रभात चौधरी समेत 3 गिरफ्तार !
फर्जी सिम फर्जी गाड़ी का नंबर प्लेट से होती थी करोड़ो की शराब का कारोबार !
अवैध शराब के धंधे में बड़े बड़े अपराधी समेत हत्या के आरोपित भी है इस धंधे में शामिल !
अर्णव आर्या
कल्याणपुर थाने की पुलिस एवं एस०टी०एफ० द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुये जिले के टॉप टेन अपराधियों में एक हत्या, लूट, डकैती समेत दर्जनों कांडो के वांछित, कुख्यात शराब माफिया प्रभात चौधरी समेत इसके दो सहयोगी रवि चौधरी एवं अमरजीत कुमार दास को ग्राम बरहेता से किया गया गिरफ्तार अपराधियों 1 के पास से 02 पिस्तौल, 08 जिंदा कारतूस 01 स्कार्पियों, 01 कार, 13 मोबाईल जिसमें फर्जी सिम लगा हुआ, 5500/-रू0 नगद बरामद |
जिले के टॉप टेन अपराधियों एवं शराब माफियाओं की सूची बनाकर इनकी गिरफ्तारी हेतु
राज्य एवं अन्तराज्य स्तर पर विशेष टीम का गठन कर लगातार छापेमारी की जा रही है।
इसी कड़ी में आसूचना संकलन एवं तकनीकी साक्षयों के आधार पर जिले के टॉप टेन
अपराधियों में एक दर्जनों कांडों के वांछित एवं जिले के सबसे बड़ी सक्रिय शराब माफिया
प्रभात चौधरी द्वारा आपके साथी कर्मचारी रवि चौधरी एवं अमरजीत कुमार दास के साथ 02
तीन गाड़ियों से इक्कठा होकर शराब की बड़ी खेप उतारकर वितरण करने की सूचना मिली।
प्राप्त सूचना पर त्वरित रूप से कार्रवाई करते हुये छापेमारी कर कल्याणपुर थानार्गत ग्राम
बरहेता से तीनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। तलाशी के क्रम में प्रभात चौधरी के
पास से एक देशी लोडेड पिस्तौल, रवि चौधरी के पास से एक लोडेड देशी पिस्तौल एवं कुल
13 फर्जी सिम लगा हुआ मोबाईल को बरामद किया गया है।
01. प्रभात चौधरी उम्र 25 वर्ष पे0 संजय चौधरी 02. रवि कुमार चौधरी पे० सरविंद चौधरी दोनो सा० नीमा चकहैदर थाना चकमेहसी जिला समस्तीपुर।
03. अमरजीत कुमार दास पे० जीतन दास सा० कुढ़वा थाना चकमेहसी जिला समस्तीपुर।
01. चार चक्का गाड़ी-02.
02. बुलेट 01,
03. पिस्तौल -02,
104. गोली-08.
05. मोजिल-13,
06. पैसा नगद - 5500 /- रूपया
प्रभात चौधरी अपराधिक इतिहास-01. कल्याणपुर थाना कांड सं0-126 / 19, दि0-17.07.19 धारा-272 / 273 / 34 भा0द0वि०
एवं0 30 ( ए0) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम-2016 02. कल्याणपुर थाना कांड सं0-128 / 19, दि0-19.07.19, धारा-188 / 189/307/32 3/332/341/342/353/504/506/34 भा० द०वि० एवं 3 (1) (आर०) (एस०) एस०सी० / एस०टी० एक्ट ।
03. कल्याणपुर थाना कांड सं0-129 / 19, दिनांक-23.07.19, धारा 147/148/149/323 /341/379/504/506 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट
04. कल्याणपुर थाना कांड सं0-193/19, दिनांक-17.10.19, धारा-272 / 273 / 34 भा० द०वि० एवं 30 ( ए०) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम-2016, 05. कल्याणपुर थाना कांड सं0-253 / 20 दि0-31.12.2020, धारा-363 / 364 भा0द0वि० एवं
परिवर्तित धारा 302/201 / 34 भा०द०वि० ।
06. कल्याणपुर थाना कांड सं0-28/21, दि0-10.02.21 धारा-25 (1-बी0) ए0 / 26 आर्म्स एक्ट । 07. कल्याणपुर थाना कांड सं0-214/22, दि0-08.07.22 धारा-30(ए) / 41 (1) / 47 उत्पाद अधिनियम । 08. चकमेहसी थाना कांड सं0-126/ 19. दि०-17.07.19 धारा-272 / 273 / 34 भा0द0वि० एवं 30 ( ए0) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम । 09. चकमेहसी थाना कांड सं0-128 / 19. f0-188/189/307/323/332/33
/341/342/353/504/506 / 34 भा0द0वि0 एवं 3 (1) ( आर ) (एस० ) एस०सी० / एस०टी० एक्ट
10. चकमेहसी थाना कांड सं0-129/19, दि०-23.07.19, धारा 147/148/149/323/341
/ 379/504/506 भा० द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट 11. चकमेहसी थाना कांड सं0-193/19, दि० 17.10.19 धारा-30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम-2016
12. चकमेहसी थाना कांड सं0-253/ 20, दि०-31.12.20 धारा-363 / 364 / 34 भा0द0वि०
13. चकमेहसी थाना कांड सं0-28/21, दि०-10.0221, धारा-25 ( 1- बी0) ए0 / 26 आर्म्स एक्ट!
कल्याणपुर थाना कांड सं0-236/ 22. दि०-23.07.22. धारा-341/323/ 386 / 384
/307/504/506 / 34 भा0द0वि0
15. कल्याणपुर थाना कांड सं0-214 / 22, दि०-08.07.22, धारा-30 (50) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम-2016
16. चकमेहसी थाना कांड सं0-72/23, दि०-08.04.23. धारा-30 ए0 ) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद!
01. पु०अ०नि० गौतम कुमार, थानाध्यक्ष कल्याणपुर
02. पु०अ०नि० चंद्रकिशोर टूड्डू, थानाध्यक्ष चकमेहसी थाना ।
03. पु०अ०नि० संजय कुमार कल्याणपुर थाना।
04. पु0अ0नि0 राजकिशोर राम, कल्याणपुर थाना ।
05. पु०अ०नि० प्रिया कुमारी, कल्याणपुर थाना। 06. पु०अ०नि० दिव्य ज्योति कुमारी, चकमेहसी थाना ।
07. स०अ०नि० बाँके बिहारी राय, कल्याणपुर थाना।
08. सशस्त्र बल के जवान।