पूसा:-प्रेम प्रसंग में हुए हत्याकांड का खुलासा, तीन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।
पूसा:-प्रेम प्रसंग में हुए हत्याकांड का खुलासा, तीन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।
अर्णव आर्या
. .प्रेम प्रसंग में की गई कुंदन कुमार की हत्या । Ver más ारी।
घटना का विवरण:- दिनांक-05-06/06/23 की रात्री में समय कर 03:50 बजे थाने को
सूचना प्राप्त हुई की ग्राम हरपुर पूसा में एक य ुवक को बुरी तरह से मारपीट कर जख्मी कर दिया गया ह ै। त्वरित कार्रवाई करते हुये थाने की पुलिस घटनास ्थल पर पहुँची तो षिवनारायण राम के घर में मरणासन अवस्था में कुंदन कुमार नाम के एक युवक को कमरे म ें पाया जिसे ग्रामीणों के सहयोग से अनमंडलीय अस ्पताल पूसा लाया गया जहाँ चिकित्सक द्वारा उन्हे ं मृत घोषित कर दिया गया। तथा आनंद कुमार राय दिये गये लिखित आवेदन र पर पिवनारायण राम एवं अन्य 04 को नामजद तथा -तीन र अज्ञात के विरूद्ध इनके पुत्र कुंदन कुमार को स ाजिष रचकर अपने घर पर बुलाकर लाठी डंडे एवं रॉड स े मारपीट कर हत्या कर देने के आरोप में प्रतिवेदि त कराया गया है।
Ver más दर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
24 días ंटे के अंदर हत्या के तीन आरोपी कमषः
01. चिवनारायण राम (लड़की के पिता) 02. दीपक कुमार (भाई ) तथा 03 रौपन कुमार (भाई) को
गिरफ्तार किया गया है। पकड़ाये अभियुक्तों के द्वारा पूछ-ताछ के क्रम में बताया गया कि अभियुक्त
विवनारायण राम की पुत्री के साथ मृतक कुंदन कुम ार का प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिससे लड़की के
परिवार वाले आक्रोषित थे तथा कुंदन कुमार को रा स्ते हटा देना चाहते थे। कुंदन कुमार वर्तमान में
अपने ननिहाल दलसिंहसराय में रह रहा था। 05.06.23 10:00 10:00 10:00 10:00
साजिष के तहत ये लोग योजना अनुसार लड़की के बुला ने पर मृतक कुंदन कुमार पूसा थानान्तर्गत
ग्राम हरपुर पूसा संगीता कुमारी के घर पर मिलने आया था। इसी दौरान लड़की के पिता, माँ एवं दो
भाईयों के द्वारा कुंदन कुमार को घर में बंदर कर के लाठी, डंडा एवं लोहे के रॉड से मारपीट कर बुरी
तरह से मारपीट कर मृत्यु कर दी गई।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम / पता:- 01. पिवनाराण राम 55 años 55 años 55 años 55 años र पूसा थाना पूसा जिला समस्तीपुर।
02. दीपक कुमार उम्र 25 वर्ष पिता चिवनारायण राम सा ० हरपुर पूसा थाना पूसा जिला समस्तीपुर।
03. रौपन कुमार उम्र 19 वर्ष पिता पिवनारायण राम सा ० हरपुर पूसा थाना पूसा जिला समस्तीपुर।
01. 01 मृतक का मोबाईल 02.02 अभियुक्त का मोबाईल
दर्ज कांड- 01. पूसा थाना
कांड सं0-68/23, दिनांक 06.06.23. धारा 302/120 (बी०) / 34 भा०द०वि०