साइबर ठगों की आई शामत।बिहार में अब नहीं बचेगा साइबर ठग।वैशाली में भी महिला थाने में खुला साइबर थाना।एसपी डीएम ने किया उदघाटन।
साइबर ठगों की आई शामत।बिहार में अब नहीं बचेगा साइबर ठग।वैशाली में भी महिला थाने में खुला साइबर थाना।एसपी डीएम ने किया उदघाटन।
बिहार में साइबर क्राइम पर शिकंजा कसने के लिए राज्य के सभी जिलों में एक साथ साइबर थाना का उदघाटन किया गया जिसके तहत वैशाली में भी महिला थाना में साइबर थाने का उदघाटन डीएम यशपाल मीणा और एसपी रविरंजन कुमार ने किया।सबसे खास बात यह है कि साइबर क्राइम से सम्बंधित सभी शिकायतों को यहाँ दर्ज कराया जा सकता है साथ ही ई-मेल के जरिये भी लोग शिकायत दर्ज करा सकते हैं।उदघाटन के बाद वैशाली एसपी रविरंजन कुमार ने बताया कि महनार एसडीपीओ को साइबर थानाध्यक्ष बनाया गया है इसके अलावे एसआई,एएसआई के साथ साथ डाटा इंट्री ऑपरेटर और पुलिस जवानों भी तैनात किया गया है।उन्होंने बताया कि साइबर क्राइम के बढ़ते मामले को देखते हुए ही इस थाने को खोला गया है जिससे लोगो को काफी मदद मिलेगी और साइबर क्राइम के केस को सुलझाने में भी काफी सहूलियत होगी।
बाइट-रविरंजन कुमार,एसपी वैशाली