वैशाली जिले के पातेपुर में प्रेम प्रसंग में युवक पर एसिड अटैक

वैशाली जिले के पातेपुर में प्रेम प्रसंग में युवक पर एसिड अटैक

गंभीर स्थिति में निजी अस्पताल में भर्ती

दोनों आंखों की गई रोशनी वहीं युवक का चेहरा बुरी तरीके से जल गया 

पातेपुर थाना क्षेत्र के सिमरवाड़ा गांव में सोमवार के अहले सुबह एक युवक पर प्रेम प्रसंग में  एसिड अटैक कर दिया गया। इस अटैक में युवक का चेहरा बुरी तरह से झुलस गया। आरोप है कि युवक पर एसिड अटैक करने वालों में एक युवती भी शामिल थी। आनन फ़ानन में युवक को स्वजनों की मदद से हाजीपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पातेपुर पुलिस भी घायल का फर्द बयान लेकर मामले की पड़ताल में जुट गई है।

घटना के संबंध में पूछे जाने पर पातेपुर थानाध्यक्ष शिवेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि सिमरवाड़ा गांव का रहने वाला धर्मेन्द्र कुमार एक शादी समारोह में शामिल होने निकला था। लगभग पांच महीने से गांव की हीं एक लड़की से बात करता था, समारोह से लौटने के दौरान भी उस लड़की से देर रात मुलाक़ात की। मुलाक़ात कर लौटने के क्रम में अचानक एक युवक निकला और चेहरे पर एसिड अटैक कर दिया। इस दौरान आरोपित युवती भी घटनास्थल पर मौजूद थी। किसी तरह युवक घटनास्थल से गिरते पड़ते भागा और घर पहुंचा। यहां से घायल युवक को हाजीपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने घायल युवक का फर्द बयान दर्ज कर लिया है। फर्द बयान की आधार पर पुलिस एफआईआर कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

युवक की आंखों पर एसिड अटैक का गंभीर असर

युवक का इलाज सुभाष चौक स्थित निजी अस्पताल में चल रहा है। यहां के डाक्टर रेयाज अहमद ने बताया कि एसिड अटैक का असर युवक की आंखों पर सबसे ज्यादा हुआ है। आंखें गंभीर रुप से क्षतिग्रस्त हुई है। गर्दन पर भी एसिड अटैक का असर है। युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही

 है।

Byte- डॉ रियाज अहमद युवक धर्मेंद्र की स्थिति को देखकर पूरी बात बताते हुए किस तरीके से चेहरा बुरी तरीके से जल गया है और उसकी एसिड अटैक होने की वजह से आंखों की रोशनी चली गई

Byte- थाना अध्यक्ष पातेपुर शिवेंद्र नारायण

पूरे घटना क्रम मे एक लड़की भी शामिल थे और एक युवक ने चेहरे पर एसिड का अटैक किया है वही बताया जा रहा है कि चार-पांच महीना से उसे लड़की से धर्मेंद्र की बात होती है