वैशाली। सोनपुर थाना क्षेत्र के बाकरपुर के समीप बाईक सवार दो अपराधियो ने मीठापुर सब्जी मंडी के मुंशी को गोली मारकर हत्या कर दिया है। मृतक पटना से दीघा ब्रिज होते...
वैशाली। सोनपुर थाना क्षेत्र के बाकरपुर के समीप बाईक सवार दो अपराधियो ने मीठापुर सब्जी मंडी के मुंशी को गोली मारकर हत्या कर दिया है। मृतक पटना से दीघा ब्रिज होते हुए सोनपुर के रास्ते सब्जी मंडी का बकाया रूपया का कलेक्शन करते हाजीपुर की ओर बाईक से बढ़ रहा था तभी बाईक सवार दो अपराधियो ने मुंशी को सीने में गोली मारकर भाग निकला। हालाकि की घटना स्थल पर ही यूवक की मौत हो गई थी।