राघोपुर, संवाद सूत्र। रुस्तमपुर ओपी थाना क्षेत्र के कर्मोंपुर गांव में बीते रविवार की करीब दोपहर में जमीन के विवाद में दो पक्षों के बीच खेत जोतने को लेकर जमकर मारपीट हुई।
राघोपुर, संवाद सूत्र। रुस्तमपुर ओपी थाना क्षेत्र के कर्मोंपुर गांव में बीते रविवार की करीब दोपहर में जमीन के विवाद में दो पक्षों के बीच खेत जोतने को लेकर जमकर मारपीट हुई। जिसमें दोनों पक्ष के करीब पांच व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राघोपुर में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद कॉलेज पटना रेफर ! कर दिया। मारपीट में। मितलाल राय को नालंदा मेडिकल एक पक्ष के कर्मोपुर गांव निवासी मितलाल राय, नदीप राय, विपत राय एवं दूसरे पक्ष के अखिलेश राय, दहाउर राय गंभीर रूप से घायल हो गए। मितलाल राय को नालंदा कॉलेज पटना में इलाज चल रहा है। गंभीर स्थिति बनी हुई है। इस मामले में दोनों पक्षों ने रूस्तमपुर ओपी में प्राथमिकी कराई है। पुलिस ने दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मारपीट का इंटरनेट मीडिया पर विडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि कर्मोंपुर निवासी पुलिस राय, चन्द्रकेत राय, राजदेव राय एवं मितलाल राय, लालमोहन राय के बीच खेत बोने को लेकर विवाद हुआ। जिसमें दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। मितलाल राय अपनी जमीन में खेती करते हैं। जबकि पुलिस राय, मितलाल राय के साढू के जमीन लेकर बटाई पर खेती करते हैं। उसी जमीन को जोतने को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई।