वैशाली जिला के पातेपुर थाना के अंतर्गत सलेमपुर सल्ल्खानी में बच्चेदानी के ऑपरेशन के बाद 28 वर्षीय महिला की मौत
वैशाली जिला के पातेपुर थाना के अंतर्गत सलेमपुर सल्ल्खानी में बच्चेदानी के ऑपरेशन के बाद 28 वर्षीय महिला की मौत
गुस्साए परिजनों ने जमकर काटा हंगामा, डॉक्टर पर लापरवाही का लगाया आरोप
सिमरवारा चौक के समिप निरोग हेल्थ केयर अस्पताल में ऑपरेशन के बाद 28 वर्षीय सीमा देवी की मौत हो गई। सीमा देवी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। उधर, परिजन डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
दरअसल यह पूरा मामला पातेपुर थाना के अंतर्गत सिमरवारा चौक स्थित निरोग हेल्थ केयर अस्पताल का है। देर रात उस वक्त हंगामा हो गया, जब इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गई।
परिजनों का कहना है कि बच्चेदानी का ऑपरेसन करवाने आये थे जहां डॉक्टरो ने मरीज को भर्ती कर लिया।इलाज में लापरवाही के चलते सीमा की मौत हो गई।सीमा की मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल मे जमकर हंगामा किया और घंटो शव को सड़क पर रख कर सड़क जाम कर दिया, मौके पर पातेपुर थाना प्रभारी शिवेंद्र नारायण सिंह अपने पूरे दल बल के साथ पहुंच कर बड़ी मशक्कत के बाद, परिजन व ग्रामीणों को समझा बुझा कर शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्डम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। पूरे मामले के बाड़े में मिर्तिका के पति विजय ठाकुर क्या कहते है, उन्ही से सुनते है