क्या यही प्यार हैं

इंस्टाग्राम पर हुआ प्यार, थाने में हुई शादी । सिवान के लड़के और पटना की लड़की का प्यार चढ़ा परवान। घरवालों की रजामंदी से थाना परिसर स्थित मंदिर में हुई शादी ।

खबर वैशाली से है जहाँ इंस्टाग्राम पर शुरू हुआ प्यार थाने में उस वक्त परवान चढ़ा जब प्रेमी युगल के घरवालों की सहमति से दोनो की शादी थाना परिसर में स्थित मंदिर विधि विधान के साथ कर दिया गया। दरअसल वैशाली थाना परिसर स्थित शिव मंदिर मे सिवान जिले के सधानी निवासी सन्नी कुमार और वैशाली की 'पूजा ने भगवान को साक्षी मानकर हमेशा के लिए एक हो गए। बताया जा रहा है कि सन्नी पिता राजेश प्रसाद जो पटना के दिग्घा स्थित मिथला कॉलोनी मे रहकर बी बी ए की पढ़ाई कर रहा था वही वैशाली जिले के महनार निवासी पूजा कुमारी पिता नरेश राय भी पटना मे रहकर बी ए की तैयारी कर रही थी. दोनो की दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई. लड़की की चाची जो लड़का के घर के पास ही पटना मे रहती थी और लड़की का अपने चाची के घर आना जाना था । वही लड़का का भी लड़की के चाची के घर आना जाना था इसी बिच इंस्ट्राग्राम से हुई दोस्ती के बाद दोनो एक दूसरे से मिलने ने लगे. दोनो के एक दूसरे से मिलने का सिलसिला 2022 के नवम्बर दिसम्बर में शुरू हो गया था. जिसके बाद 6 जून 2023 को पटना से दोनो भागकर हरियाना चले गए. वही 18 जुलाई को लड़की वापस अपने घर चली आई.इसी बिच लड़की अपने बुआ के घर वैशाली थाना क्षेत्र के मंसूरपुर आ गई. इसी बीच 25 जुलाई को लड़की ने मिलने के लिए लड़का को अपने बुआ के घर मंसूरपुर मे अपना लोकेशन मोबाईल पर देकर बुलाई. लड़का भी लड़की के बुआ के घर पहुंच गया इसकी जानकारी लड़की के घर वाले को हो गई और सभी वैशाली थाने के मंसूरपुर पहुंच गए. वही स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्स्थिति मे दोनो पक्ष के आपसी सहमति से दोनो प्रेमी जोड़े की शादी करा दी गई.

बाइट-पूजा कुमारी, लड़की बाइट-सन्नी लड़का