छेड़खानी के विरोध करने पर बदमाशो ने कोचिंग मे घुसकर शिक्षक को बेरहमी से मारा!
छेड़खानी के विरोध करने पर बदमाशो ने कोचिंग मे घुसकर शिक्षक को बेरहमी से मारा!
अर्णव आर्या
गुरुवार संध्या मे बनारस स्टेट कैम्पस मगरदही वार्ड नं0-35 में मार्गदर्शन कोचिंग संस्थान है जिसके संचालक जयप्रकाश दास है। संचालक जयप्रकाश दास के भाई-सह-शिक्षक त्रिभूवन कुमार कोचिंग में बच्चों को पढ़ाते है। उक्त तिथि व समय को कोचिंग पढ़ने वाले छात्र एवं छात्राओं की छुट्टी हुई तो छात्राओं को जाने के क्रम में प्राथमिकी के नामजद अभियुक्त 01. राजा कुमार पिता स्व० देवेन्द्र राय 02. गोवीन्द पिता विजय राय एवं 03. अमित कुमार उर्फ लाली पिता-मंगल राय उम्र 30 वर्ष सभी मुहल्ला मगरदही, थाना-नगर, जिला-समस्तीपुर नशे में धुत गलत इरादे से छात्राओं के साथ छेड़खानी करने लगे जिसका विरोध छात्राओं द्वारा जख्मी शिक्षक त्रिभुवन कुमार से किया गया जिसपर शिक्षक त्रिभूवन कुमार ने उपरोक्त तीनों को बुलाकर ऐसे करने से मना किया तो ये तीनों लोग कुछ देर बाद कुछ अन्य लड़को के साथ आकर शिक्षक त्रिभूवन कुमार को कोचिंग में घुसकर मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिये।
उक्त मामला संज्ञान में आते ही नगर थाने की पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये घटना में संलिप्त दो अपराधकर्मियों क्रमशः 01. गोवीन्द कुमार पिता विजय राय 02. लाली कुमार उम्र 30 वर्ष पे०- मंगल राय दोनों मुहल्ला मगरदही, थाना-नगर, जिला-समस्तीपुर को गिरफ्तार किया गया है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।
- गिरफ़्तार अपराधी
01. गोवीन्द कुमार, पिता- विजय राय, मुहल्ला- मगरदही, थाना-नगर, जिला-समस्तीपुर
02. अमित कुमार उर्फ लाली उम्र-30 वर्ष, पे०-मंगल राय, मुहल्ला-मगरदही, थाना-नगर, जिला-समस्तीपुर।
छापेमारी दल
01. पु०नि० विक्रम आचार्य, थानाध्यक्ष नगर थाना।
02. पु०नि० सुनील कुमार, नगर थाना।
03. पु०अ०नि० प्रताप कुमार, नगर थाना।
04. परि०पु०अ०नि० प्रवीण कुमार, नगर थाना।
05. थाना रिजर्व गार्ड के जवान एवं हॉक्स टीम के जवान ।