24 घंटे में हत्या में सामिल लोगों की हुई गिरफ्तारी के बाद,मृतिका कि पहचान हेतु फोरेंसिक टीम ने लिया अवसेस।

24 घंटे में हत्या में सामिल लोगों की हुई गिरफ्तारी के बाद,मृतिका कि पहचान हेतु फोरेंसिक टीम ने लिया अवसेस।

अर्णव आर्या

समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र में विगत दिनों हुई हत्या मामले में फोरेंसिक टीम के अधिकारियों ने मृतिका के अवशेष को जांच के लिए ले गई है।जानकारी के मुताबिक पूनम की शादी 10 वर्ष पूर्व हिंदू रीति रिवाज के साथ डरसुर निवासी जीतन राम से हुई थी सभी कुछ ठीक ठाक चल रहा था।लेकिन इधर कुछ दिनों से उसका पति जीतन राम किसी दूसरी महिला के प्रेम में फंसा हुआ था। इस कारण उसे तरह-तरह से प्रताड़ित किया जा रहा था उसके साथ अक्सर मारपीट की जाती थी । शारीरिक प्रताड़ना भी दिया जाता था। 16 मई को जब उसकी भाभी रामदुलारी देवी उससे बात करनी चाहा तो पूनम के ससुराल वालों ने उसे बात नहीं कराया। बीमारी का बहाना बनाकर कहा कि वह सो रही है लेकिन तब तक उसकी हत्या कर दी गई थी और उसके शव को गांव के ही मकई खेत में जला दिया गया था।मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक विभाग की टीम को बुलाया गया। फॉरेंसिक विभाग की टीम ने मकई के खेत से कई सेंपल एकत्रित किए हैं। इस मौके पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार,प्रभारी थानाध्यक्ष शशि शंकर कुमार, एस आई संजय कुमार उपस्थित रहे।इस कार्य के लिए सदर एसडीओ संजय पाण्डेय ने 24 घंटे के अंदर पुलिस के द्वारा तत्परता से किए गए कार्य का सराहना करते हुए थानाध्यक्ष संतोष कुमार व शशि शंकर कुमार को सम्मानित करने की बात कही है।