स्कूली वाहन ने छात्र को कुचला मौके पर मौत, स्कूली वाहन की चपेट में आने से हुई स्कूली बच्चे की मौत,
स्कूली वाहन ने छात्र को कुचला मौके पर मौत, स्कूली वाहन की चपेट में आने से हुई स्कूली बच्चे की मौत, आक्रोशित लोगों ने जमकर की गाड़ी पर पथराव, मौके से वाहन चालक फरार, सूचना पर पहुंची पुलिस कर रही है मामले की जांच, सूर्या इंटरनेशनल स्कूल के थे बच्चे, रास्ता पार करने के दौरान उसी स्कूल के वाहन से हुई बच्चे की मौत, ये घटना वैशाली जिला के कटहरा ओपी थाना क्षेत्र के छौराही की है जहां बच्चा गाड़ी से उतर कर रोड पार कर रहा था और उसकी पानी की बोतल गिर गई उसे उठा कर ओ अपने बैग में डाल रहा था, उसी क्रम में गाड़ी चालक ने गाड़ी आगे बढ़ा दी, जिस से बच्चे की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, मृत किशोर छौड़ाही पंचायत के विजय चौधरी का 5 वर्षीय पुत्र प्रीतम राज बताया जा रहा है।