वैशाली। थाना क्षेत्र के चकअलहलाद गांव मे दो पक्षों के बीच हुए आपसी विवाद मे एक पक्ष के लोगों द्वारा अपने साथी को पिस्तौल लेकर बुलाने के बाद ग्रामीणों ने बंधक बना पिस्तौल सहित पुलिस को सौंप दिया ।
वैशाली। थाना क्षेत्र के चकअलहलाद गांव मे दो पक्षों के बीच हुए आपसी विवाद मे एक पक्ष के लोगों द्वारा अपने साथी को पिस्तौल लेकर बुलाने के बाद ग्रामीणों ने बंधक बना पिस्तौल सहित पुलिस को सौंप दिया । मिली जानकारी के अनुसार चकअलहलाद गांव के सोता टोला निवासी लालबाबू राय के भतीजा मधुरंजन कुमार का विवाद गांव के हीं लडकों के साथ रविवार के शाम को हुई थी। विवाद के दौरान हीं दुसरे पक्ष के लडकों ने उसकी हत्या करा देने की धमकी देते हुए अपने मित्र को पिस्तौल के साथ आने को कहा। करीब आधे घंटे के बाद मौके पर चकरशुल गांव निवासी अशर्फी राय का बेटा नितेश कुमार यादव एवं चकअलहलाद गांव निवासी रामजी राय का बेटा धीरज कुमार पिस्तौल के साथ विवाद वाले स्थल पर पहुंच गया। पिस्तौल लेकर बाहर से लडका के आने की खबर पर परिवार एवं टोला के लोग पूर्व से हीं चौकन्ना हो कर इंतजार कर रहे थे। जैसे हीं दोनों युवक पिस्तौल से लैश हो कर पहुंचे परिवार के लोग अन्य के साथ मिल कर हिम्मत दिखाते हुए दोनों को दबोच लिया। दोनों युवक को स्थानीय लोग बिजली के खंभे मे बांध कर पिटाई करते हुए ग्रामीण पुलिस एवं थानेदार को ईसकी सूचना दे दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीण पुलिस ने पुछ ताछ करते हुए अधिकारीयों को ईसकी सूचना दी। वैशाली पुलिस सूचना पा कर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर थाने ले आई।
वहीं ईस संबंध मे लालबाबू राय द्वारा वैशाली थाने मे एक लिखीत आवेदन दिया गया है। दिए गए आवेदन के अनुसार गिरफ्तार दोनों युवक उनके दरवाजे पर आ कर भतीजा मधुरंजन कुमार को गाली गलौज करते हुए मार पीट करने लगा। गाली गलौज की आवाज सुन कर आस पास के लोग काफी संख्या मे ईकट्ठा हो गए। तभी अचानक नीतेश कुमार लालबाबू राय के उपर पिस्तौल तान दिया जिसे लोगों के सहयोग से दबोच लिया गया। थानाध्यक्ष चन्द्रगुप्त कुमार ने बताया की ईसे लेकर आवेदन दिया गया है। पुलिस कार्रवाई मे जुट गई है।