हाजीपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 01 से 05, बुकिंग एरिया, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग एरिया, पार्किंग में लगे वाहनों, वेटिंग हॉल, एवं आने जाने वाली गाड़ियों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

आज दिनांक 13.08.23 को आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने बाबत निरीक्षक प्रभारी साकेत कुमार के नेतृत्व में अधिकारी एवं बल सदस्यों  साथ राजकीय रेल पुलिस हाजीपुर के स उ नि श्रीधर मुकुंद एवं जवान तथा रेसुब स्वान दस्ता के द्वारा  हाजीपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 01 से 05, बुकिंग एरिया, सर्कुलेटिंग एरिया,  पार्किंग एरिया, पार्किंग में लगे वाहनों, वेटिंग हॉल, एवं आने जाने वाली गाड़ियों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान कहीं कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु प्रतीत नही हुआ। साथ ही साथ यात्रियों को यात्रा के दौरान सजग व सतर्क रहकर यात्रा करने हेतु निर्देश दिया गया। ट्रेन के छत पायदान पर यात्रा न करने की हिदायत दी गयी। आवश्यकता पड़ने पर रेल सहायता हेतु टोल फ्री no 139 का प्रचार प्रसार किया गया। स्टेशन परिसर में गंदगी न फैलाने हेतु यात्रियों से आग्रह किया गया। किसी भी अनजान व्यक्ति से खाने पिने की चीजों से दूर रहने हेतु निर्देश दिया गया। खाने पीने की चीजें अधकृत वेंडरों से ही खरीदने हेतु बताया गया।