वैशाली में चल रहा फर्जी एप्प से रेलवे टिकट का खेल।अवैध तरीके से टिकट काटने वाले साइबर कैफे पर रेल पुलिस ने दी दबिश।एक साइबर कैफे संचालक गिरफ्तार।1 लैपटॉप और दो डेक्सटॉप सहित 4 मोबाईल जब्त।
वैशाली में चल रहा फर्जी एप्प से रेलवे टिकट का खेल।अवैध तरीके से टिकट काटने वाले साइबर कैफे पर रेल पुलिस ने दी दबिश।एक साइबर कैफे संचालक गिरफ्तार।1 लैपटॉप और दो डेक्सटॉप सहित 4 मोबाईल जब्त।
वैशाली में रेल पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए
भगवानपुर बाजार से साइबर क्राइम के मामले में एक साइबर संचालक को गिरफ्तार किया है।मुजफ्फरपुर आरपीएफ की टीम ने रेल अवैध रूप से ई टिकट बेचने की शिकायत पर यह कार्रवाई की है जिसके तहत आरपीएफ की टीम ने भगवानपुर बाजार स्थित माइक्रो वेब कंप्यूटर साइबर कैफे में छापेमारी की जहाँ से एक लैपटॉप, दो डेक्सटॉप और चार मोबाईल सहित कई सामान और टिकट बरामद किया है वही आरपीएफ ने साइबर कैफे संचालक रणजीत राय को गिरफ्तार किया गया है।हालांकि रेल पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया था लेकिन पूछताछ के दो को छोड़ दिया गया है।वहीं जानकारी मिली है कि बगैर रजिस्ट्रेशन के अवैध रूप से टिकट काटने के लिए साइबर कैफे संचालक के विदेशी एप्प का भी सहारा ले रहें है जिसपर रेलवे की नजर है।इस मामले में पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि अवैध रूप से ई टिकट काटने वालो के खिलाफ रेलवे का विशेष अभियान चल रहा है जिसके तहत ही यह कार्रवाई हुई है।