िराग पासवान के लिए वोट मांगने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, किया चुनावी जनसभा
-- चिराग पासवान के लिए वोट मांगने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, किया चुनावी जनसभा , चिराग के लिए नीतीश ने किया अपील कहां रिकार्ड मतों से जीताए चिराग को नौजवान है खूब काम करेगा विकास करेगा , चिराग के पिता रामविलास जी से हमारा पुराना रिश्ता है, चिराग पासवान नीतीश कुमार के लिए कहा आज पिता की तरह जाकर आशीर्वाद देने का काम किया मैं आभार प्रकट करता हूं , पैर छू कर लिया आशीर्वाद
-- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चिराग पासवान की जमकर किया तारीफ़ , कहां नौजवान है बहुत आगे जाएगा विकास करेगा आप लोग रिकॉर्ड वोटो से जिताइए
-- नीतीश कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए चिराग पासवान के लिए लोगों सिया अपील करते हुए कहा कि पूरा-पूरा हाथ उठाकर बताइए जिताएगा ना
-- चिराग के लिए नीतीश कुमार ने कहा कि चिराग के पास एक-एक चीज का सेंस है पूरा काम करेगा बहुत आगे जाएगा देश आगे बढ़ेगा और बिहार आगे बढ़ेगा
-- चिराग पासवान ने कहा कि आप लोग हमेशा यहां से रामविलास पासवान जी जिताते ही रहते थे न इस बार चिराग का इच्छा था कि यहां से हम चुनाव लड़े बहुत अच्छा है , रामविलास पासवान से हमारा पुराना रिश्ता है
-- चिराग पासवान ने भी नीतीश कुमार को स्वागत करते हुए कहा कि आज हमारे लिए पिता बनाकर आशीर्वाद देने पहुंचे हैं जिसके लिए आभार प्रकट करता हूं
-- चिराग पसवान ने भरे मच से लोगों से वोट डालने का अपील किया है अगर 20 तारीख को , और बताया है एक नंबर की बटन दबाना है हेलीकॉप्टर छाप पर , वही हेलीकॉप्टर छाप है जिस पर नीतीश कुमार आज हमको आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे