भाभी की खुली नाले में डूबने से देवर की मौत,
भाभी की खुली नाले में डूबने से देवर की मौत, नगर थाने की पुलिस ने यूवक की शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। बताया गया है कि यूवक देर रात अपने दूकान बंद कर साइकल से घर लौट रहा था तभी राजेंद्र चौक स्थित खुली नालें में गिर गया। जिसके युवकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।