सड़क दुर्घटना में घायल हुए युवक की मौत के बाद सदर अस्पताल में हंगामा, परिजनों ने की तोड़फोड़
सड़क दुर्घटना में घायल हुए युवक की मौत के बाद सदर अस्पताल में हंगामा, परिजनों ने की तोड़फोड़
वैशाली में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत के बाद सदर अस्पताल में मृतकों के परिजनों ने जमकर बवाल काटा. परिजनों का कहना है कि अस्पताल में इलाज के अभाव में घायल की मौत हुई है. जबकि, अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि घायल की पहले ही मौत हो चुकी थी.
एक बार फिर तोड़फोड़ और जबरदस्त हंगामे का मामला सामने आया है. जिले के चकनूर निवासी एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. लेकिन परिजनों का मानना था कि सदर अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा समर इलाज नहीं करने से युवक की मौत हुई है. जिससे आक्रोशित लोगों ने सदर अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ और हंगामा किया.
हंगामा इतना जबरदस्त था कि इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीज भी वार्ड से निकलकर भाग खड़े हुए. इमरजेंसी वार्ड में रखे तमाम कुर्सी-टेबल व अलमारी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. वहीं इमरजेंसी की दवाइयां और मेडिकल उपकरणों को भी तहस-नहस कर दिया गया. हंगामे की सूचना पाकर पहुंची नगर थाना की पुलिस को भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. पहली बार आई पुलि