समस्तीपुर पुलिस ने किया बंगरा थाना अंतर्गत हुए सुजीत कुमार चौधरी हत्याकांड का खुलासा
समस्तीपुर पुलिस ने किया बंगरा थाना अंतर्गत हुए सुजीत कुमार चौधरी हत्याकांड का खुलासा
गोली चलाने वाला शूटर निक्की कुमार को कांड में प्रयुक्त हथियार के साथ किया गया गिरफ्तार। मुख्य आरोपी रत्नेश, शूटर विक्की एवं सूरज की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी।
सुजीत कुमार चौधरी हत्याकांड का निकला "मणिपुर कनेक्शन"
मृतक एवं आरोपी दोस्त रत्नेश एक साथ मणिपुर की राजधानी इम्फाल में काम करते थे
आरोपी दोस्त रत्नेश मृतक की पत्नी से करता था प्यार, करना चाहता था "शादी"
सुजीत को बाधा बनते देख आरोपी दोस्त रत्नेश ने ही गोली मारकर की हत्या।
वैशाली के जनदाहा थाना से बुलाए थे शूटर|