बीजेपी नेता मनीष शुक्ला ने पार्टी छोड़ने का किया एलान. बीजेपी के जिला अध्यक्ष पर लगाया आरजेडी के साथ सांठगांठ का आरोप. कहां पार्टी में कार्यकर्ताओं की पूछ नहीं हो रही है.

बीजेपी नेता मनीष शुक्ला ने पार्टी छोड़ने का किया एलान. बीजेपी के जिला अध्यक्ष पर लगाया आरजेडी के साथ सांठगांठ का आरोप. कहां पार्टी में कार्यकर्ताओं की पूछ नहीं हो रही है. 

खबर वैशाली के हाजीपुर से हैं जहां भारतीय जनता पार्टी के तेज तर्रार नेता मनीष शुक्ला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी को करारा झटका दिया है. बीजेपी में 3 दसको तक कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके मनीष शुक्ला अपने राजनीतिक आशियाने को बदलेंगे. और एक साथ सैकड़ों की संख्या में मनीष शुक्ला अपने समर्थकों के साथ किसी अन्य राजनीतिक पार्टी से जुड़ने की तैयारी में लग गए हैं. हालांकि इसकी उन्होंने अभी औपचारिक घोषणा नहीं की है लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि प्रशांत किशोर के साथ मनीष शुक्ला जुड़ सकते हैं. उन्होंने हाजीपुर के गोल्डन कड़ी के सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय जनता पार्टी पर जमकर भड़ास निकाला उन्होंने कहा कि पहले वाली पार्टी अब नहीं रही यह बीजेपी कार्यकर्ताओं की अनदेखी हो रही है. 1990 से लगातार बीजेपी में महत्वपूर्ण पदों पर काम करने के दौरान उन्हें कभी भी ऐसा नहीं लगा जैसा अब लग रहा है. इन दिनों लगातार पार्टी उनकी उपेक्षा कर रही है और कई कार्यक्रमों में उन्हें पूछा भी नहीं गया है,. मनीष शुक्ला ने यह भी कहा कि बीजेपी में आम कार्यकर्ताओं की नहीं सुनी जा रही है यही कारण है कि उन्होंने पार्टी छिड़ने का निर्णय लिया है. लेकिन अभी वह किस पार्टी में जाएंगे इस पर अपने समर्थकों के साथ विचार-विमर्श कर रहे हैं. विचार विमर्श के बाद ही निर्णय लिया जाएगा की वह किस राजनीतिक पार्टी में जाएंगे. वही एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने प्रशांत किशोर की जमकर तारीफ की. हालांकि प्रशांत किशोर के साथ जुड़ने के सवाल पर कहा कि अभी इस पर फैसला नहीं लिया गया है. जैसा सभी लोग चाहेंगे वैसा किया जाएगा. वही मनीष शुक्ला ने एमएलसी चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि एनडीए की ओर से भूषण कुमार को उम्मीदवार बनाया गया था लेकिन बीजेपी के बड़े नेताओं ने अंदर ही अंदर उनका विरोध किया बावजूद उनकी जीत हुई. यही नहीं मनीष शुक्ला ने बीजेपी जिला अध्यक्ष पर भी आरजेडी से सांठगांठ का गंभीर आरोप लगाया है. 

बाइट - मनीष शुक्ला, बीजेपी नेता.