महात्मा गांधी सेतु पर आज सुबह ऑटो और ट्रक में टक्कर हो गई जिसमें ऑटो पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई
हाजीपुर पटना मुख्य मार्ग के महात्मा गांधी सेतु पर आज सुबह ऑटो और ट्रक में टक्कर हो गई जिसमें ऑटो पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 3 अन्य लोग घायल हो गए घटना के बाद सभी घायलों को हाजीपुर सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया वही तीन अन्य यात्री को हाजीपुर सदर अस्पताल में इलाज कराया गया। ऑटो पर सवार एक यात्री की मौत हो गई मृतक के पास से मिली परिचय पत्र के मुताबिक सत्येंद्र शर्मा, विष्णु कॉलनी कपिलधारा,गया, के रूप में पहचान की गई है जो लघु सिंचाई प्रमंडल गया कार्यालय में टंकक के पद पर थे। वही घायलों में वैशाली जिले के जंदाहा के बिदौलिया गांव निवासी स्व. जुगेश्वर सिंह का बेटा 70 वर्षीय बिजली सिंह,हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के धोबघट्टी निवासी राजू प्रसाद साह की पत्नी 38 वर्षीय रीता देवी,उत्तर प्रदेश के रावड संग,सोनभद्र निवासी स्व. सकल राय का बेटा 48 वर्षीय राज कुमार राम है जबकि आंशिक रूप से रीता देवी का पुत्र राजा कुमार चोट लगी है। घायल रीता देवी का पुत्र राजा कुमार के मुताबिक दिल्ली से अपनी मां के साथ पटना आया उसके बाद ऑटो पर सवार होकर घर जा रहे थे उसी दौरान पटना ब्रिज पर तेज रफ्तार की ऑटो ने ट्रक में ठोकर मार दिया जिससे चार लोग घायल हो गया। सभी यात्री पटना से हाजीपुर आ रहे थे। घटना में सभी घायलों को हाजीपुर सदर अस्पताल में ईलाज कराया गया। वही मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है अभी तक मृतक के परिजन नही पहुंचे है।