जन विश्वास यात्रा पर निकले लालू के दोनों लाल, तेज प्रताप ने किया मजार में चादरपोशी तो तेजस्वी ने हनुमान गदा और घंटी लेकर लोगों का किया अभिवादन , पटना पहुंचने के लिए लोगों को दिया निमंत्रण
-- जन विश्वास यात्रा पर निकले लालू के दोनों लाल, तेज प्रताप ने किया मजार में चादरपोशी तो तेजस्वी ने हनुमान गदा और घंटी लेकर लोगों का किया अभिवादन , पटना पहुंचने के लिए लोगों को दिया निमंत्रण
-- बिहार के हाजीपुर में तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव का हुआ भव्य स्वागत, DJ, झाल मृदंग के साथ , समर्थक मस्ती में झूमते दिखे
-- बस वाली रथ में तेजस्वी सवार तो छतरी पर तेज प्रताप
-- हाजीपुर में कार्यकर्ताओं को फिर देखकर खुशी से गदगद हुए तेज प्रताप खुद हाथों में झंडा लेकर छत्री पर सवार होकर लहराते दिखे
-- तेजस्वी और तेज प्रताप का हुआ जोरदार स्वागत लोगों की भारी वीर तेजस्वी के काफिले के साथ बिहार के महुआ विधानसभा क्षेत्र पहुचा जहां राज़द के युवा प्रदेश महा सचिव रामा शंकर यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ भव्य स्वागत किया वही महिला कार्यकर्ताओं ने फुल व मालाओं से से भव्य स्वागत किया।
VISUAL
बस के छतरी पर तेज प्रताप झंडा लहराते हुए
तेजस्वी यादव लोगों का अभिवादन करते हुए
तेजस्वी यादव हनुमान गदा और घंटी दिखाते हुए
तेज प्रताप यादव मजार में चादरपोशी करते हुए
डीजे झाल मृदंग बजाकर कार्यकर्ता झूमते हुए