ग्रामीणों ने कई घंटों तक 4 पुलिस कर्मियों को वाहन के साथ बंधक बनाए रक्खा. बुजुर्ग की हुई हत्या कांड में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से क्षुब्ध थे ग्रामीण. काफी मशक्कत और नोकझोंक के बाद हो सकी पुलिस की रिहाई.

ग्रामीणों ने कई घंटों तक 4 पुलिस कर्मियों को वाहन के साथ बंधक बनाए रक्खा. बुजुर्ग की हुई हत्या कांड में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से क्षुब्ध थे ग्रामीण. काफी मशक्कत और नोकझोंक के बाद हो सकी पुलिस की रिहाई.

वैशाली के महुआ थाना क्षेत्र के ताजपुर बुजुर्ग पंचायत के माधवपुर गांव में पुलिस को ही ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. एक पुलिस वाहन पर गए चार पुलिसकर्मी घंटों तक ग्रामीणों के द्वारा बंधक बने रहे. इसी बीच बंधक पुलिसकर्मी के द्वारा महुआ थाने को सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची 2 गाड़ियों से महुआ थाना पुलिस ने बंधक बने पुलिस कर्मियों को छुड़ाया. हालांकि इस दौरान ग्रामीणों के साथ काफी नोकझोंक और धक्का-मुक्की भी हुई. बंधक बने पुलिसकर्मियों को छुड़ाने गए अन्य पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए लेकिन किसी तरह बंधक बने पुलिसकर्मियों को छुड़ा लिया गया. पुलिस के साथ ग्रामीणों के नोकझोंक का वीडियो भी सामने आया है वीडियो में साफ तौर से दिख रहा है किस तरीके से ग्रामीण पुलिस के साथ धक्का-मुक्की कर रहे हैं. बताया गया कि 15 मई को सोए अवस्था में गांव के एक बुजुर्ग की चाकू घोंप कर हत्या कर दी गई थी. जिसमें आरोपियों की गिरफ्तारी नही होने को लेकर ग्रामीण आक्रोशित थे. इसी बीच 112 नंबर की पुलिस गाड़ी मौके पर पहुंची जिसको देखकर ग्रामीण उग्र हो गए और उन्होंने पुलिस गाड़ी को घेर कर बंधक बना लिया. मौके पर बंधक बने पुलिसकर्मी ने बताया कि हम तो गस्ती में आए थे हम केस के आई ओ नहीं हैं. हम गस्ती में थे और हमको रोक दिया है. कह रहा है कि आईयो को बुलाइए. इन लोगों की यही मांग है कि आईयो को बुलाइए. हम लोगों ने फोर्स को खबर कर दिया है.   वही मृतक की पुत्री फूल कुमारी ने कहां की पहले झगड़ा में बोल दिया गया था कि इस तरीके से जीभ काटकर और चाकू गोदकर हत्या कर दी जाएगी और बाद में वैसे ही मेरे पिता का हत्या कर दिया गया. अभी खेत में मकई चोरी को लेकर पुलिस आई थी. हम लोगों ने पुलिस को यहां रोक लिया है हम लोग हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. वही इस विषय में महुआ एसडीपीओ सुरभ सुमन ने बताया कि 15 मई के करीब एक बुजुर्ग की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी मृतक के परिजनों द्वारा दिए गए आवेदन में 3 लोगों को आरोपी बनाया गया था बाद में अन्य तीन को भी आरोपी बनाया गया. इस मामले में पुलिस गंभीरता से अनुसंधान कर रही है अब एक नए व्यक्ति का नाम जोड़कर गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस गाड़ी को डिटेन किया गया था सूचना मिलने के बाद अन्य पुलिसकर्मि गए थे. लोगो को समझा बुझा कर शांत कर दिया गया है. 

बाइट - फूल कुमारी, मृतक की पुत्री.

बाइट - बंधक बने एएसआई, महुआ थाना.