जार्नादनपुर स्थित राजकीय उच्च विद्यालय के फिल्ड में अपराधिक घटना को अंजाम देने से पूर्व गिरफ्तार!
जार्नादनपुर स्थित राजकीय उच्च विद्यालय के फिल्ड में अपराधिक घटना को अंजाम देने से पूर्व गिरफ्तार!
अर्णव आर्या
समस्तीपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई कल्याणपुर थाने की पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम जर्नादनपुर से दो युवको को 01 देशी कट्टा एवं 01 मोटरसाईकिल, 02 मोबाईल साथ किया गया गिरफ्तार।
शुक्रवार संध्या करीब 05:20 बजे सूचना प्राप्त हुई की ग्राम जार्नादनपुर स्थित राजकीय उच्च विद्यालय के फिल्ड में तीन युवक इक्कठा होकर काई अपराधिक घटना करने की योजना बना रहे है। सूचना पर थाने की पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुये जार्नादनपुर स्थित विद्यालय के फिल्ड से 02 युवक् गिरफ्तार किए गए !
01. लक्की कुमार के पास से 01 देशी कट्टा
02. अमित कुमार के पास से एक मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया है।
एक नंदन कुमार नाम का व्यक्ति भागने में सफल हो गया जिसकी गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।
01. विदेशी कट्टा 01
102. हिरा स्पेलेन्डर मोटरसाईकिल -01
03. मोबाईल-02 गिरफ्तार अभियुक्त का नाम / पता:-
01. लक्की कुमार पे0 संजयनी सा0 भगवानपुर थाना कल यानपुर जिला सभीपुर। 02. अमित कुमार पे0 उमेश राय सा0 गौरिना भगवानपुर थाना कल्याणपुर जिला अलीपुर।