हिट एंड रन कानून के खिलाफ ड्राइवर का चक्का जाम, जाम के बीच पहुंची पुलिस अधिकारी की गाड़ी, पुलिस वालों ने ड्राइवर पर तान दिया राइफल , ड्राइवर ने खेदर कर उल्टे पैर भगाया, आगजनी कर कानून का किया विरोध

हिट एंड रन कानून के खिलाफ ड्राइवर का चक्का जाम, जाम के बीच पहुंची पुलिस अधिकारी की गाड़ी, पुलिस वालों ने ड्राइवर पर तान दिया राइफल , ड्राइवर ने खेदर कर उल्टे पैर भगाया, आगजनी कर कानून का किया विरोध , VIDEO

Hajipur -- बिहार के हाजीपुर में , हिट एंड रन नए कानून के खिलाफ ट्रक ड्राइवर का भारी आक्रोश हाजीपुर में जगह-जगह पर जाम यातायात पूरे तरीके से हुआ ठप , जाम के बीच पहुंची पुलिस अधिकारी की गाड़ी , पुलिस अधिकारी के गाड़ी को देख ड्राइवर पुलिस के गाड़ी के सामने लेट गया , और पुलिस वाले को भी जाने से मना करने लगे किसी बीच गाड़ी से पुलिस अधिकारी के सुरक्षाकर्मी निकलते हैं और हथियार को नौकर करने लगते हैं फायरिंग की कोशिश करते हैं , हथियार लहराते के बाद ड्राइवर का गुस्सा उग्र हो गया और काफी हंगामा करने लगे उल्टे पैर अधिकारी को भागना पड़ा , पूरा वीडियो कैमरे में कैद हो गई 

                    दरअसल यह पूरा मामला हाजीपुर के अनजान पीर चौक की है जहां नए कानून के खिलाफ में ड्राइवर का भारी हंगामा और विरोध प्रदर्शन हो रहा था इसी बीच पुलिस अधिकारी पहुंचे थे रेलवे पुलिस थी जो पटना के लिए जा रही थी जाम का सामना हुआ तो उसमें से एक सुरक्षा कर्मी राइफल के दोस्त दिखने लगे और जाम छुड़वाने का कोशिश किया खुद से मोटरसाइकिल भी हटाते देखें हथियार भी लहराते दिख रहे हैं , 

           हाजीपुर के कई इलाकों में जगह-जगह पर ड्राइवर का चक्का जाम रहा उत्तर बिहार का संपर्क पटना राजधानी से टूट गया है सभी चौक चौराहे पर ट्रक लगाकर जा एम कर रखे हैं ट्रक ड्राइवर और नए कानून को आपस लेने के लिए जीत पर पड़े हुए हैं तीन दिनों तक यह जाम रखने की बात कह रहे हैं ट्रक ड्राइवर और यह भी कह रहे कि जब तक कानून आपस नहीं लिया जाएगा तब तक हम लोग विरोध करते रहेंगे , और आगामी चुनाव 2024 में हम लोग भाजपा के खिलाफ वोट करने का भी बात कहा है अब सरकार कानून वापस लेती है कि नहीं यह देखना बाकी है लेकिन फिलहाल पूरे देश के सड़कों पर ड्राइवर का विरोध प्रदर्शन और आगजनी हो रही है , 

हाजीपुर से पटना को जोड़ने वाली महात्मा गांधी सेतु पुल पूरे तरीके से जाम है दूसरे तरफ जेपी सेतु पर भी लंबा जाम लगा हुआ है हाजीपुर के पासवान चौक से लेकर जंदाहा समस्तीपुर जाने वाली और हाजीपुर से मुजफ्फरपुर जाने वाली छपरा जाने वाली सभी रूट पूरी तरीके से ठप पड़ा हुआ है