-- अपाचे सवार तीन बेखौफ लुटेरों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है पुलिस, इलाके में नाकाबंदी कर छापेमारी कर रही है

-- बिहार में लुटेरे बेखौफ, गन पॉइंट पर बेखौफ लुटेरों ने चीनी व्यवसाय से 7 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया, विरोध करने पर बंदूक के बट से व्यवसाय को सर फोड़ कर किया घायल, हुआ फरार, इलाके में नाकाबंदी ,लुटेरे की तस्वीर CCTV में कैद

-- अपाचे मोटरसाइकिल सवार तीन बेखौफ हथियारबंद लुटेरों ने, चीनी व्यवसाय के रास्ते में रोककर लूट की घटना को अंजाम दिया, 700000 की कैश लूट कर फरार हो गए

-- लूट का विरोध करने पर बेखौफ लुटेरों ने व्यवसाई को बंदूक के बट से मारकर सर फोड़ दिया है,  जख्मी व्यवसाय को इलाज के लिए भेजा गया है 

-- अपाचे सवार तीन बेखौफ लुटेरों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है पुलिस, इलाके में नाकाबंदी कर छापेमारी कर रही है

-- घटना हाजीपुर के महुआ थाना क्षेत्र के, इमादपुर मुख्य मार्ग की है जहां अपाचे मोटरसाइकिल सवार हथियारबंद तीन लुटेरों ने , चीनी व्यवसाई से लूट की घटना को अंजाम दिया है, चीनी पर बस्साई अपने गोदाम से ₹700000 लेकर बैंक में जमा करने के लिए 2 आदमी के साथ निकले थे लेकिन रास्ते नहीं हथियारबंद लुटेरों ने कैश लूट कर फरार हो गया और हमला कर जख्मी कर दिया है, पुलिस मामले की कार्रवाई में जुट गई है ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है , 

अपाचे सवार तीन लुटेरे की CCTV तस्वीर

घटनास्थल पर लोगों का भीड़-भाड़

मौके पर पुलिस जांच पड़ताल करती हुई

संबंधित थाना बोर्ड जिला प्रशासन पुलिस का विजुअल 

 

बाइट-- सुरभि सुमन,SDPO , महुआ वैशाली

मोटरसाइकिल सवार तीन लुटेरों द्वारा हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया जिसको लेकर पूरी बात बता रहे हैं और इलाके में छापेमारी किया जा रहा है नाकाबंदी कर दिया गया है , चीनी व्यवसाई से ₹700000 की लूट हुई है और दूसरे व्यवसाय को हमला कर जख्मी किया गया है,