आज दिनांक 21 जुलाई 2023 को गजराज पैलेस समस्तीपुर मे समस्तीपुर के पुर्व सांसद दलित सेना के पुर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय रामचंद्र पासवान जी का पुन्य तिथि समारोह मनाया गया
आज दिनांक 21 जुलाई 2023 को गजराज पैलेस समस्तीपुर मे समस्तीपुर के पुर्व सांसद दलित सेना के पुर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय रामचंद्र पासवान जी का पुन्य तिथि समारोह मनाया गया
स्वर्गीय रामचंद्र पासवान जी के पुन्य तिथि समारोह मे सर्व प्रथम उपस्थित राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रामचंद्र पासवान जी के चित्र पर पुस्पांजली कर श्रध्दांजलि अर्पित किये
पुर्व सांसद स्वर्गीय रामचंद्र पासवान के पुन्य तिथि समारोह कि अध्यक्षता पुर्व विधायक विश्वनाथ पासवान संचालन नीरज भारद्वाज एंव धन्यवाद ज्ञापन समस्तीपुर विधानसभा लोजपा के पुर्व प्रत्याशी व्यवसायी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष महेंद्र प्रधान ने किये
रा लोजपा जिलाध्यक्ष विनय चौधरी पुन्य तिथि समारोह मे कहे कि स्वर्गीय रामचंद्र पासवान चार बार लोकसभा के सांसद रहे सांसद रहते लोकसभा श्रेत्र मे कइ विकास योजना के कार्य किये
रामचंद पासवान जी हंसमुख और मिलनसार स्वभाव के थे वे किसी से मिलते तो गर्मजोशी के साथ मिलते थे उनके चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहती थी लोग इनके मिलनसार एवं हंसमुख प्रवृति के कायल थे आम जनता या कोई कार्यकर्ता कितना भी कितना भी गुस्सा मे कियो न हो वे उन्हें अपनी बातो से तुरंत शांत कर देते थे सभी के साथ मिलना जुलना लोगों का बात सुनना उनका स्वभाव था वे नहीं है लेकिन उनके कार्य उनके पदचिन्ह पर चलने का प्रेरणा देता है।
स्वर्गीय रामचंद्र पासवान जी के पुन्य तिथि समारोह मे किसान प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर राय प्रदेश महासचिव जितेंद्र कुशवाहा जिला मिडिया प्रभारी उमाशंकर मिश्रा प्रदेश युवा उपाध्यक्ष धीरज ठाकुर प्रदेश आई सेल उपाध्यक्ष अविषेक कुमार महिला जिला अध्यक्ष रिना सहनी दलित सेना महिला जिलाध्यक्ष रिता पासवान अनुसूचित/ जनजाति जिल अध्यक्ष राजा पासवान छात्र राष्ट्रीय महासचिव ऋषि सिंह नगर महासचिव सोनी सिंह सचिन गुप्ता कृष्ण बालक बच्चा झा विनय सिंह दिलिप गाड़ा शोभा राम मधुबाला सिन्हा राजिव दास वंटी जयसवाल मनोज कुमार अरविंद पासवान गोपाल शर्मा मायाशंकर प्रसाद विनोद राय गुड़ पौदार विमला पासवान जुली कुमारी कमलेश यादब संजय चौधरी मनिकात चौधरी डा रामकुमार चौधरी ललन पासवान नवल चौधरी सुमीत चोधरी रुबी देवी पुनव देवी सहित कई रा लोजपा एंव दलित सेना के कार्यकर्ताओं उपस्थित थे
भवदीय
उमाशंकर मिश्रा
जिला मिडिया प्रभारी