करोड़ों रुपए के नकली नोट बरामद।
करोड़ों रुपए के नकली नोट बरामद।
ये खबर वैशाली जिला के सराय थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार की है, जहां करोड़ों रुपए का नकली नोट मिला है, पुलिस को एक घर में करोड़ों रुपए होने की सूचना पर किया था रेड, जहां ऊपर से नोट और नीचे कागज लगा कई बंडल बरामद, नोट डबलिंग करने वाले गिरोह से तार जुड़ने की आशंका, संदेह के आधार पर अब तक पुलिस ने 6 को हिरासत में ले लिया है। जांच पड़ताल जारी है ।